नवाचार, कृषि एवं मूल्याधारित नेतृत्व की प्रेरणा: आदरणीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी का विश्वविद्यालय व शांतिकुंज भ्रमण
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के माननीय मंत्री, आदरणीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में सपरिवार आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से शिष्टाचार भेंट के दौरान शिक्षा, कृषि विकास, ग्रामोत्थान एवं मूल्याधारित नेतृत्व जैसे विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई।
आदरणीय मंत्री महोदय ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं युग निर्माण आंदोलन की प्रेरणाओं से प्रभावित होते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण संस्थान बताया।
भविष्य की नीतियों में आध्यात्मिकता और नैतिकता के समावेश की आवश्यकता को उन्होंने रेखांकित किया तथा पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों की प्रशंसा की।
अपने शांतिकुंज भ्रमण के दौरान उन्होंने संस्थान के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक सरोकारों से परिचित होकर इसे भारत की चेतना का जाग्रत केंद्र बताया।
यह भेंट शिक्षा, कृषि एवं नीति के समन्वय की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल रही, जो आने वाले समय में जनसेवा की नई दिशाओं को उद्घाटित करेगी।
