श्रावण मास में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत 251 तरुपुत्रों का रोपण: आद. डॉ. चिन्मय पंड्या जी की प्रेरक उपस्थिति।
हरिद्वार, बी.एच.ई.एल क्षेत्र - श्रावण मास के पावन अवसर पर हरिद्वार के बी.एच.ई.एल क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘वृक्ष गंगा अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 251 तरुपुत्रों का रोपण महायज्ञ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति एवं पूज्य गुरुदेव के संदेशवाहक, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली जीजी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अदा. डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि आज हमारी वायु, जल और मिट्टी सभी प्रदूषित हो चुकी हैं। हमें आत्मचिंतन करना होगा कि हमने अपनी पूर्वज पीढ़ियों से क्या पाया और अगली पीढ़ियों को क्या दे रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे प्रकृति, गंगा, धरती, भारतवर्ष एवं मातृभूमि की सेवा उसी श्रद्धा और भक्ति से करें, जैसे कोई अपनी माँ की सेवा करता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि मानव चेतना में प्रकृति के प्रति संवेदना और उत्तरदायित्व को जाग्रत करना था।
कार्यक्रम के समापन उपरांत आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी विदेश प्रवास हेतु दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गए।
