तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर
अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए शांतिकुंज प्रतिनिधि ने कहा कि समाज में व्याप्त अवान्छनियताओं, विषमताओं से युवा ही लड़ सकता है। युवा शक्ति की दिशा सही हो तो सृजन करेगा और भटका तो विनाश। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, चंदौली एवं पश्चिम बंगाल से प्राणवान एवं सशक्त युवा 300 से भी अधिक की संख्या में यहाँ उपस्थित हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में ये सभी युवा अपने ग्राम, नगर एवं शहर में युगनिर्माण योजना और विचार क्रांति की अलख जगायेंगे और पूज्य गुरुदेव, परम वंदनीया माता जी के "मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण" की संकल्पना को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे ऐसी मुझे आशा है। प्रस्तुत है।
