ऋषि पंचमी एवं गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
सृजनशिल्पी ( Social Outreach Club ) : देव संस्कृति स्टूडेंट्स क्लब ( विद्यार्थियों द्वारा - विद्यार्थियों के लिए ) एवं उद्यान विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के वैश्विक पर्यावरण अभियान से प्रेरित होकर सतत सृजनशील देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली जीजी की गरिमामई उपस्थिति में वृक्षारोपण किया । मंत्रोत्चार के माध्यम से पौधों का पूजन एवं तरु मित्र रोपण का क्रम सम्पन्न किया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आपस में पर्यावरण संवाद करके वृक्षारोपण के अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया एवं “तरु मित्र” बनाने के भाव से अवगत हुए ।
पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के संकल्पों का स्मरण कर प्रेरित हो कर सभी ने युवाओं को और प्रेरित करने का भाव भी अभिव्यक्त किया ।
