डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड्स – 2025 में डॉ. दिलीप सराह सम्मानित
नई दिल्ली, 5 सितम्बर 2025।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के पावन अवसर पर “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड्स – 2025” का भव्य आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, संसद मार्ग, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
यह गरिमामय समारोह इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश (एनआईटीआई आयोग एनजीओ दर्शन एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत) एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड डेवलप्ड ऑर्गेनाइजेशन (IARDO) (इंडिया एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट से पंजीकृत) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में माननीय श्री मोहन सिंह बिष्ट जी (उपाध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा) ने उद्घाटन संबोधन प्रदान किया तथा माननीय श्री रमेश चंद्र रत्न जी (पूर्व अध्यक्ष, पीएससी, रेलवे बोर्ड, भारत सरकार) ने समापन संबोधन दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गौरव डॉ. दिलीप सराह को “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड – 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें “मूल्यआधारित शिक्षा में योगदान” की श्रेणी में प्रदान किया गया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपरांत डॉ. दिलीप सराह ने प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
