भारत सरकार के इंडिया AI मिशन के सीईओ एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अतिरिक्त सचिव श्री अभिषेक सिंह जी से आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की भेंट
नई दिल्ली, 11 सितम्बर — अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति *आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी* ने आज भारत सरकार के इंडिया AI मिशन के सीईओ, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के महानिदेशक एवं अतिरिक्त सचिव (MeitY) *श्री अभिषेक सिंह जी* से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने उन्हें 16 सितंबर 2025 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित *First-Ever International Conference on Faith and Future – Integrating AI with Spirituality* मे सादर आमंत्रित किया। दोनों के मध्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं अध्यात्म के समन्वय से उभरने वाले संभावित आयामों पर सार्थक चर्चा हुई।
*अखिल विश्व गायत्री परिवार* की पहल विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय की दिशा में निरंतर अग्रसर है। *युगऋषि परंपूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी* द्वारा प्रतिपादित *वैज्ञानिक अध्यात्मवाद* केवल चिंतन नहीं, बल्कि मानवता के समग्र उत्थान का प्रायोगिक मार्ग है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं आध्यात्मिक परंपराओं के संगम पर आधारित यह संवाद, मानव जाति के उज्ज्वल भविष्य, नैतिक जागरण तथा वैश्विक संतुलन की ओर एक महत्वपूर्ण चरण है।
श्री सिंह जी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे भारत ज्ञान धरोहर एवं आधुनिक विज्ञान के संगम का अनूठा अवसर बताया और सम्मेलन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
