आई.सी.सी.आर., नई दिल्ली में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की भेंट एवं विचार-विमर्श
नई दिल्ली, 11 सितम्बर — देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने आज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के मुख्यालय, नई दिल्ली में परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर विस्तृत विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर परिषद की महानिदेशक सुश्री के. नंदिनी सिंगला, उपमहानिदेशक श्री अभय कुमार, उपमहानिदेशक श्रीमती मनीषा स्वामी, निदेशक श्री संजय वेदी तथा उपमहानिदेशक श्री एस. गोपालकृष्णन उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार, शिक्षा एवं योग को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाने, साथ ही युवाओं के बीच भारतीय मूल्य एवं परंपराओं के प्रसार जैसे विषयों पर गहन विमर्श हुआ। यह सहमति बनी कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं आई.सी.सी.आर. विभिन्न क्षेत्रों में एक-दूसरे के सहयोगी बनकर कार्य करेंगे और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर और सशक्त रूप में स्थापित करेंगे।
आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने परिषद के अधिकारियों को परम वंदनीय माताजी एवं अखण्ड दीपक की जन्म शताब्दी महोत्सव (2026) हेतु आमंत्रण भी प्रदान किया, जिसे सभी ने समाज में सांस्कृतिक जागरण एवं वैश्विक सद्भाव के लिए अत्यंत सार्थक बताया।
