आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या की केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली |
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने हाल ही में नई दिल्ली में भारत सरकार के माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. पंड्या ने उन्हें युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मशताब्दी वर्ष (2026) के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजनों के लिए आमंत्रित किया।
इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देश-विदेश में चलाए जा रहे रचनात्मक, सृजनात्मक एवं वैचारिक आंदोलनों पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. पंड्या ने बताया कि गायत्री परिवार विश्वभर में संस्कृति, शिक्षा, संस्कार एवं अध्यात्म के माध्यम से नवचेतना का जागरण कर रहा है।
माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्र के नैतिक, सांस्कृतिक और चारित्रिक उत्थान की दिशा में अत्यंत प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के आयोजनों के लिए अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं।
डॉ. पंड्या ने इस दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय में 16 सितम्बर को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन की जानकारी भी दी, जिसमें विश्वभर के विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं शिक्षाविद सहभागिता करेंगे।
अंत में, डॉ. पंड्या ने युगऋषि की प्रेरणादायक साहित्य कृति भेंट कर श्री शाह जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
