सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर शांतिकुंज में हुआ भव्य सामूहिक श्राद्ध तर्पण, 12 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भाग
हरिद्वार, 21 सितंबर।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार में सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर अत्यंत श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण में भव्य सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए 12,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने 24 पारियों में भाग लेकर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विधिवत तर्पण एवं श्राद्ध कर्म सम्पन्न किए।
कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज के विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार किया गया। श्रद्धालुओं ने न केवल अपने पारिवारिक पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि उत्तराखंड सहित देश भर में विभिन्न आपदाओं, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक संकटों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भी जलांजलि दी एवं सामूहिक प्रार्थनाएँ कीं।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को एक वृक्षारोपण का संकल्प भी दिलाया गया, जिससे पितृ श्रद्धा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जा सके। शांतिकुंज द्वारा समस्त पूजन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई, जिससे श्रद्धालु श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ इस पुण्य कार्य में सहभागी बन सके।
शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि जी ने बताया कि यह आयोजन न केवल सनातन संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना के विस्तार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
