गुरुसत्ता के युगनिर्माण संकल्पों को साकार करने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम।
शांतिकुंज, हरिद्वार के पावन प्रांगण में आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को बृहस्पति भवन के भूमि पूजन का शुभारंभ प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
यह भव्य भवन 156 कक्षों, तीन डॉरमेट्री ब्लॉक्स तथा एक अत्याधुनिक ट्रिप्लेक्स संरचना से सुसज्जित होगा। लगभग 8,330 वर्गमीटर (69,100 वर्गफुट) में निर्मित होने वाला यह भवन मिशन की विविध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों के सुचारु संचालन का केंद्र बनेगा।
इसका उद्देश्य परिजनों एवं साधकों को एक सुसज्जित, अनुशासित एवं साधनापरक वातावरण प्रदान करना है, जहाँ से वे युग निर्माण अभियान की दिशा में और अधिक सशक्त योगदान कर सकें।
यह पहल न केवल शांतिकुंज की व्यवस्थाओं को नयी गति प्रदान करेगी, बल्कि पूज्य गुरुदेव के स्वर्णिम भविष्य के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री योगेंद्र गिरि जी, निर्माण विभाग के प्रभारी, सदस्यगण एवं अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
