गर्भ संस्कार शाला" प्रशिक्षण में हापुड़ से आए 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग "आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी" अभियान अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
शांतिकुंज, हरिद्वार | 21 सितम्बर 2025
"युग निर्माण योजना" के महत्वपूर्ण अभियान 'आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' के अंतर्गत शांतिकुंज, हरिद्वार में 20 एवं 21 सितम्बर 2025 को आयोजित गर्भ संस्कार शाला प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से आए 150 चिकित्सा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों ने भावी माता के जीवनशैली, आहार-विहार, मानसिक स्थिति, गर्भस्थ शिशु के विकास, प्रसवपूर्व एवं पश्चात देखभाल आदि विषयों पर गहराई से अध्ययन किया।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन शांतिकुंज के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। डॉ. वंदना श्रीवास्तव, डॉ. अमरनाथ सारस्वत, डॉ. संगीता सारस्वत, डॉ. भावना सिंह, श्रीमती प्रेरणा बाजपेयी, श्रीमती ज्योत्सना मोदी, श्रीमती रितु सिंह एवं श्री संतोष देवांगन जी ने अपने सशक्त उद्बोधनों द्वारा प्रतिभागियों को भावी पीढ़ी के निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका का भान कराया।
21 सितम्बर को हुए समापन सत्र में शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरि जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि–
"डॉक्टर समाज का निर्माता है। यदि वह अपने कर्तव्यों को ईश्वरभाव से निभाए तो वह भगवान तुल्य पूज्य बन सकता है। पूज्य गुरुदेव के युग निर्माण सत्संकल्पों को जीवन में उतारकर प्रत्येक चिकित्सक समाज में स्वास्थ्य, सेवा एवं संस्कारों का दीपक प्रज्वलित कर सकता है।"
प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने गर्भ संस्कार शाला से प्राप्त ज्ञान एवं भावों को अपने व्यक्तिगत जीवन एवं चिकित्सा सेवा में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
