गायत्री विद्यापीठ के स्काउट-गाइडों को राज्य स्तरीय सम्मान, परम वंदनीयों से मिला आशीर्वाद
हरिद्वार। सत्र 2023-24 में गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के कक्षा 9 से 11 तक के 14 स्काउट एवं 19 गाइडों को भारत स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परम वंदनीया श्रद्धेया जीजी एवं परम श्रद्धेय डॉक्टर साहब जी ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया। श्रद्धेया जीजी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्काउटिंग की भावना को जीवन में अपनाने और सेवा के संस्कारों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं गायत्री विद्यापीठ की विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती शेफाली पंड्या जी ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शकों को बधाई दी।
