राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 2025 : सेवा और सशक्तिकरण का संदेश
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्रीकुञ्ज-शांतिकुञ्ज, हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रकोष्ठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा एवं स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 2025 का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चले विशेष अभियान का हिस्सा रहा।
एनएसएस इकाइयों ने पोस्टर मेकिंग, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, प्रशिक्षण सत्र एवं कार्यशालाओं जैसी अनेक सृजनात्मक गतिविधियाँ आयोजित कीं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने कहा –
“राष्ट्रीय सेवा योजना केवल प्रमाणपत्र का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं में निःस्वार्थ सेवा की भावना जगाने का सशक्त साधन है। राष्ट्र, सेवा और योजना – यही एनएसएस और अखिल विश्व गायत्री परिवार का साझा लक्ष्य है।”
इस अवसर पर कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन जी ने शुभकामनाएँ दीं तथा एनएसएस समन्वयक डॉ. उमाकांत इंदौलिया ने अभियान का विवरण प्रस्तुत कर आभार ज्ञापित किया।
विशिष्ट उपस्थिति में डॉ. अरुणेश पाराशर, डॉ. असीम, डॉ. स्मिता, डॉ. गोपाल शर्मा, डॉ. वंदना एवं डॉ. टिकेश्वर बिसेन सम्मिलित रहे।
साथ ही कार्यक्रम अधिकारियों प्रखर पाल, राघवेंद्र राणा, दिलीप सराह, डॉ. लालिमा, डॉ. ऋचा, समृद्धि वशिष्ठ सहित आचार्यगण एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
