सेवा, अनुशासन और नेतृत्व का सम्मान: गायत्री विद्यापीठ के 33 स्काउट-गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार
हरिद्वार, 3 अक्टूबर।
गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज के लिए गौरव का क्षण तब आया जब विद्यालय के 33 छात्र-छात्राओं को भारत स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा राज्यपाल पुरस्कार (Governor's Award 2023-24) से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में 14 स्काउट्स एवं 19 गाइड्स कक्षा 9 से 11 तक के विद्यार्थी शामिल हैं। यह सम्मान विद्यार्थियों की अनुशासनप्रियता, नेतृत्व क्षमता एवं समर्पित सेवा भावना का प्रतीक है।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी ने स्वयं विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं शुभाशीष प्रदान किए। उन्होंने कहा कि –
"स्काउट-गाइड आंदोलन राष्ट्र निर्माण की वह आधारशिला है, जो बच्चों में सेवा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता जैसे जीवनमूल्य विकसित करता है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों, बल्कि पूरे विद्यापीठ परिवार का गौरव है।"
उत्कृष्टता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम
विद्यालय की व्यवस्थामण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या एवं प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गायत्री विद्यापीठ का प्रयास रहा है कि छात्र-छात्राएँ सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों में भी अग्रणी बनें।
सम्मानित स्काउट्स एवं गाइड्स के नाम
गाइड्स: स्तुति पण्ड्या, शुभ्रा ध्रुव, श्यामा तोमर सहित 19 गाइड्स |
स्काउट्स: वेदांश पटेल, भूपेन्द्र पटेल, यजुर पटेल, सौम्य नेताम, कृष्णा पाटीदार, गगन, अभिषेक सहित 14 स्काउट्स।
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। यह सम्मान विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा की दिशा में और अधिक प्रेरणा प्रदान करेगा।
