मानव उत्कृष्टता हेतु नैतिक नेतृत्व की ओर अग्रसर पीएनबी: आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के प्रेरणास्पद उद्बोधन व ‘प्रोजेक्ट पलाश’ का शुभारंभ
“पंजाब नेशनल बैंक के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘मानव उत्कृष्टता’ विषय पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का प्रेरणादायक उद्बोधन संपन्न हुआ तथा ‘प्रोजेक्ट पलाश’ (भारतव्यापी वृक्षारोपण अभियान) का शुभारंभ किया गया।”
नई दिल्ली, 14–15 अक्टूबर 2025:
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा “Grow, Innovate and Excel” विषय पर दो दिवसीय ज़ोनल मैनेजर्स एवं सर्कल हेड्स बिजनेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नई दिल्ली स्थित वेलकम होटल (आईटीसी) में किया गया। इस सम्मेलन में बैंक के संपूर्ण भारतवर्ष के अलग अलग प्रांत से आए शीर्ष अधिकारीगण—प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्कल हेड्स एवं एलसीबी हेड्स के साथ – साथ पीएनबी के 103,000 कर्मचारीयों ने जो ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े थे ने अपनी सहभागिता की।
इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में “मानव उत्कृष्टता” विषय पर प्रेरणादायक सत्र का संचालन किया।
अपने उद्बोधन में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने कहा कि वास्तविक विकास और नवोन्मेष का आधार आत्म-संवर्धन, नैतिकता और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व में निहित है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्टता केवल बाहरी उपलब्धियों का परिणाम नहीं, बल्कि आत्मविकास, संवेदनशीलता और सेवा भाव से उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे अपने कार्य क्षेत्र में मानवीय मूल्यों, करुणा और नैतिक दृष्टिकोण को अपनाते हुए संगठनात्मक उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर हों।
यह सम्मेलन बैंक के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, एवं इस कार्यक्रम के अंतर्गत " प्रोजेक्ट पलाश " ( भारत व्यापी वृक्षारोपण अभियान ) का भी शुभारम्भ आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के माध्यम से किया गया, जिसमें श्री अशोक चंद्रा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी; श्री एम. परमशिवम, कार्यपालक निदेशक; श्री बी. पी. महापात्रा, कार्यपालक निदेशक; तथा श्री डी. सिरेंद्रन, कार्यपालक निदेशक सहित मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, ज़ोनल मैनेजर्स, सर्कल हेड्स एवं एलसीबी हेड्स ने देशभर से सहभागिता की।
आदरणीय डॉ. पंड्या जी का यह सत्र अत्यंत प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने मानव मूल्य आधारित नेतृत्व के महत्व को गहराई से अनुभव किया।
