मोहाली शक्तिपीठ में दर्शन, प्रणाम एवं दादा गुरु की प्रतिमा का अनावरण
अपने दो दिवसीय प्रवास के अगले चरण में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी मोहाली स्थित गायत्री शक्तिपीठ पधारे। इस अवसर पर उन्होंने माता गायत्री के पवित्र दर्शन एवं प्रणाम किए तथा श्रद्धेय दादा गुरु की प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित साधक परिवार को आत्मीय आशीर्वचन प्रदान किए।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने कहा कि शक्तिपीठ केवल उपासना का स्थल नहीं, बल्कि आत्मोद्धार, साधना और लोकमंगल की प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने उपस्थित परिजनों से आह्वान किया कि वे साधना, सेवा और स्वाध्याय के माध्यम से अपने जीवन को दिव्य आदर्शों से आलोकित करें तथा युग निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर मोहाली शक्तिपीठ के परिजनों एवं साधकों ने आदरणीय डॉ. पंड्या जी का हार्दिक स्वागत किया और अपने जीवन में पूज्य गुरुदेव के विचारों को मूर्त रूप देने का संकल्प व्यक्त किया।
