शिमला गायत्री चेतना केंद्र, गुसान में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की आत्मीय भेंट
अपने प्रवास के अंतर्गत देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने शिमला स्थित गायत्री चेतना केंद्र, गुसान में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से पधारे गायत्री परिजनों से स्नेहिल एवं आत्मीय भेंट की।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने सभी परिजनों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया, उनके कुशलक्षेम पूछे तथा उनके जीवन एवं साधना के अनुभवों को आत्मीयता से सुना। उन्होंने उपस्थित परिजनों के प्रति गहरा स्नेह एवं प्रेमभाव प्रकट करते हुए कहा कि “हम सब एक ही परिवार के अंग हैं, और पूज्य गुरुदेव-वंदनीय माताजी की कृपा से यह पारिवारिक एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
गायत्री परिजनों ने भी आदरणीय डॉ. पंड्या जी के प्रति अपनी गहन श्रद्धा व्यक्त की और यह संकल्प लिया कि वे युग निर्माण आंदोलन के उद्देश्यों को हिमालय की भाँति अडिग संकल्प से आगे बढ़ाएँगे।
