ज्योति कलश रथयात्रा का खजुरी भट्ट में भव्य स्वागत — आस्था और श्रद्धा से ग्रामवासी हुए भावविभोर
शांति कुंज हरिद्वार से गायत्री शक्ति पीठ द्वारा जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में निकाली गई ज्योति कलश यात्रा आज भलुअनी स्थित अभयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज से आगे बढ़ी। यात्रा दल ने कॉलेज में रात्रि विश्राम किया था।
यात्रा शुरू होने से पहले आचार्यों ने विद्यालय के बच्चों को शांति और सद्भावना का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विभूति नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें सच्चिदानंद, शशिभूषण, हरेराम सिंह, जय प्रकाश मिश्र, अशोक सिंह, राजेश जायसवाल, सौरभ वाजपेयी और सुरेंद्र प्रताप यादव शामिल थे।
गायत्री परिवार की ओर से राम आशीष यादव, वंश गोपाल तिवारी और अच्युतानंद शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। यात्रा करौंदी और बढ़या होते हुए खजुरी भट्ट पहुंची। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यह यात्रा गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
