आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने दिगलीपुर में दिया प्रेरणादायक उद्बोधन — मनुष्य में देवत्व के उदय का आह्वान
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा प्रतिनिधि, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार, अपने तीन दिवसीय अण्डमान प्रवास के अंतर्गत अण्डमान के दूसरे बड़े शहर दिगलीपुर के विशिष्ट प्रबुद्धवर्ग एवं भावनाशील परिजनों के मध्य पहुँचे। वहाँ सुभाष ग्राम पंचायत हॉल में प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव के मानव जीवन के उद्देश्य के सूत्र देते हुए आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि —
देवताओं को भी दुर्लभ यह मनुष्य जीवन मिला है, जिसका मूल्य पहचान लेने से व्यक्ति सही राह चलता है और अपने ईश्वरप्रदत्त दायित्व को संभालता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर परम पूज्य गुरुदेव ने मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण की बात कहीं।
साथ ही, उन्होंने वहां के परिजनों के घर जाकर आत्मीय भेंट की और परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में श्री सिंघाराम जी, प्रमुख, दिगलीपुर ग्राम पंचायत, तथा श्री उत्तम साहा जी, उद्योगपति, की विशेष उपस्थिति रही।
