आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अंडमान प्रवास के अंतिम दिवस पर सेल्युलर जेल पहुँचकर वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
।। अण्डमान प्रवास ।।
।। 26 अक्टूबर 2025 ।।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा प्रतिनिधि अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार, ने अपने तीन दिवसीय अण्डमान प्रवास के अंतिम दिवस पर सेंट्रल सेलुलर जेल (श्री वीर सावरकर जी की कर्मभूमि एवं अग्रिम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की भूमि) पहुँचकर वहाँ के पावन स्थल पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
भारतीय स्वाधीनता एवं भारतीय संस्कृति के वीर बलिदानियों के इस विशिष्ट स्थल पर श्री विनय जी, प्रेसिडेंट, यूनियन ऑफ टूरिज़्म अण्डमान-निकोबार, ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का भावभरा स्वागत किया। आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उन्हें परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य प्रदान कर शांतिकुंज आने का निमंत्रण दिया।
दक्षिण, मध्य एवं उत्तर अण्डमान यात्रा के समापन चरण में श्री विजयपुरम एयरपोर्ट पर भावनाशील परिजनों ने भावपूर्वक विदाई दी एवं आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी ने उन्हें जन्मशताब्दी कार्यक्रम हेतु शांतिकुंज आने का निमंत्रण दिया।
