नैतिकता, नारीशक्ति एवं संस्कृति जागरण पर सारगर्भित संवाद — डॉ. चिन्मय पंड्या जी की नई दिल्ली में प्रेरक भेंटवार्ताएँ
नई दिल्ली
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री ओम बिड़ला जी की धर्मपत्नी, आदरणीया डॉ. अनीता बिड़ला जी से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी महोत्सव (वर्ष 2026) हेतु सादर निमंत्रण प्रदान किया गया।
इसी क्रम में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूंगो जी से भी स्नेहपूर्ण भेंट की। इस भेंट के दौरान समाज में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा युवाओं में संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता के प्रसार पर प्रेरक चर्चा हुई।
भेंटवार्ता के दौरान भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण, नारी शक्ति के जागरण एवं मूल्यनिष्ठ जीवन के संवर्धन पर सारगर्भित एवं प्रेरक संवाद हुआ।
