धर्म ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन के साथ प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का शुभारंभ
भोपाल स्थित शारदा विहार परिसर में आयोजित मध्यप्रदेश प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने किया।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने विचार क्रांति अभियान की प्रतीक मशाल प्रज्ज्वलित कर एवं धर्म ध्वजारोहण के माध्यम से कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए युवाओं द्वारा सप्त क्रांति अभियान एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की थीम पर आधारित आयोजित परेड का आदरणीय प्रतिकुलपति महोदय ने अवलोकन किया।
भारत के हृदय मध्यप्रदेश, जो अनेकों प्रांतीय एवं राष्ट्रीय युवा शिविरों का साक्षी रहा है, वहीं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं अखण्ड दीपक शताब्दी वर्ष से पूर्व युवाओं में नई चेतना का संचार करने हेतु यह तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चेतना शिविर (27 से 29 अक्टूबर) आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम स्थल “युवा चेतना से राष्ट्र चेतना” एवं “व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा, जहां नवयुवाओं ने राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पुनः दोहराया।
