भोपाल प्रवास के दौरान आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का शक्तिपीठ दर्शन, एकात्म धाम पूजन एवं मीडिया संवाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी मध्यप्रदेश प्रवास के क्रम में आज भोपाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ, एम.पी. नगर पहुँचे। वहाँ उन्होंने विधिवत आरती संपन्न की तथा शक्तिपीठ प्रांगण का अवलोकन करते हुए चल रही रचनात्मक गतिविधियों से परिचित हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय परिजनों से आत्मीय भेंट भी की।
इसके पश्चात आदरणीय प्रति कुलपति महोदय एकात्म धाम, भोपाल पहुँचे, जहाँ उन्होंने शंकराचार्य जी की प्रतिमा के समक्ष पूजन एवं प्रार्थना का क्रम संपन्न किया। एकात्म धाम परिसर में उपस्थित पूज्य संत जनों से आत्मीय संवाद भी हुआ।
तदोपरांत आदरणीय प्रति कुलपति महोदय ने विस्तार न्यूज़ चैनल में एक विशेष साक्षात्कार भी दिया, जिसमें उन्होंने पूज्य गुरुदेव के विचार क्रांति एवं वंदनीया माताजी के जन्म एवं अखंड दीपक प्राकट्य के शताब्दी वर्ष पर चर्चा की।
