असम के परिजनों संग आत्मीय संवाद एवं युगनिर्माण के संकल्प का आह्वान
डिब्रूगढ़ (असम)। 08 नवम्बर 2025
असम की धरती पर पहुँचने के पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने डिब्रूगढ़ में स्थानीय गायत्री परिजनों से स्नेहपूर्ण भेंट की।
यह मुलाकात एक जनसंपर्क कार्यक्रम के रूप में भी रही, जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग एवं अनेक डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं उच्च प्रतिष्ठित पत्रकारों ने उपस्थित होकर आदरणीय भैया जी से आत्मीय संवाद किया।
सभी ने क्षेत्र में चल रहे युग निर्माण, युवा जागरण एवं संस्कार विस्तार के विविध अभियानों की जानकारी साझा की तथा समाज में आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के लिए अपनी भागीदारी व्यक्त की।
उन्होंने सभी को यह प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन को पूज्य गुरुदेव के आदर्शों का जीवंत उदाहरण बनाते हुए लोकमंगल की दिशा में अग्रसर रहें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी परिजनों ने सामूहिक रूप से ‘हम बदलेंगे, युग बदलेगा’ के उद्घोष के साथ नवनिर्माण का संकल्प दोहराया।
