अरुणाचल प्रदेश के तेजू में नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन
तेजू (अरुणाचल प्रदेश)। 08 नवम्बर 2025
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तेजू, अरुणाचल प्रदेश में आयोजित नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का समापन दीपयज्ञ समारोह के साथ भव्यता और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपनी वंदनीय उपस्थिति प्रदान करते हुए श्रद्धालु परिजनों को प्रेरक उद्बोधन दिया।
अपने संदेश में आदरणीय डॉक्टर साहब ने कहा:
“यज्ञ केवल अग्निहोत्र नहीं, यह आत्मपरिष्कार और विश्वकल्याण का विज्ञान है। जब हम अपने भीतर की नकारात्मकताओं को यज्ञ भावना से जला देते हैं, तब जीवन में दिव्यता का प्रकाश फैलता है।”
उन्होंने पूज्य गुरुदेव के युगदृष्टि संदेश “हम बदलेंगे, युग बदलेगा” को जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए सेवा, साधना और समर्पण को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।
पूर्णाहुति के उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता में भव्य दीपयज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें ‘एकता, प्रेम और प्रकाश’ का संदेश समूचे वातावरण में आलोकित हो उठा।
इस अवसर पर लोहित जिला के बीजेपी अध्यक्ष श्री गाम्सो बिलाई जी तथा डिप्टी कमिश्नर श्री केसंग निगरूप दामो जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्माननीय परिजनों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
