भव्य तैयारी! पूज्य माताजी जन्मशताब्दी समारोह के लिए वैरागी द्वीप पर महाश्रमदान
हरिद्वार, 12 नवंबर 2025:
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं दिव्य अखंड दीप के प्राकट्य की शताब्दी मनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार विगत वर्षों से जिस तपोमय मनोभूमि का निर्माण करता आ रहा है, उसके साकार होने का समय निकट आ रहा है। जन्मशताब्दी समारोह 2026 के प्रथम चरण के कार्यक्रमों का श्रीगणेश करने के लिए आज गायत्री परिजनों की अद्भुत सक्रियता और उत्साह देखने को मिला।
वैरागी द्वीप पर परिजनों का उत्साह
आज, 12 नवंबर 2025, बुधवार के प्रातःकाल, शांतिकुंज, ब्रह्मवर्चस और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यकर्ता भाई-बहिनों सहित देश-विदेश के विभिन्न शिविरों में आए आत्मीय परिजन शांतिकुंज के हिमालय मंदिर के निकट एकत्रित हुए। इसके पश्चात, सभी परिजन बसों में बिठाकर कार्यक्रम स्थल वैरागी द्वीप, कनखल पहुँचे और जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों का श्रीगणेश करते हुए महाश्रमदान किया।
मॉरिशस और यूरोप के परिजनों का श्रमयोग:
इस पुनीत महाश्रमदान में मॉरिशस एवं यूरोप से आए विदेशी परिजनों ने भी अपनी श्रद्धा और श्रम का योगदान दिया, जो अखिल विश्व गायत्री परिवार की वैश्विक चेतना का परिचायक है।
प्रतिकुलपति जी के आगमन से दोगुना हुआ उत्साह
श्रमदान स्थल पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के पहुँचते ही, सभी कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने न केवल कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया, बल्कि स्वयं भी श्रमदान में हाथ बंटाकर सभी परिजनों को प्रेरित किया।
जन्मशताब्दी कार्यालय शांतिकुंज के संयोजन में इस पुनीत कार्य में शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेंद्र गिरी जी सहित कई वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहे और श्रमदान करते कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
यह महाश्रमदान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जन्मशताब्दी समारोह 2026 की तैयारियाँ अब युद्धस्तर पर शुरू हो चुकी हैं, और प्रत्येक गायत्री परिजन इस युगव्यापी आयोजन को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
