माताजी की जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों में नारीशक्ति अग्रणी, वैरागी द्वीप पर हुआ विशाल महाश्रमदान
हरिद्वार (शांतिकुंज), 13 नवम्बर।
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी समारोह (2026) की तैयारियों को गति देने के लिए आज हरिद्वार स्थित वैरागी द्वीप पर गायत्री परिवार की ओर से एक विशाल सामूहिक महाश्रमदान का आयोजन किया गया। शांतिकुंज स्थित जन्मशताब्दी कार्यालय के संयोजन में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला शक्ति, युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए।
दीदी शेफाली पंड्या ने किया श्रमदान का नेतृत्व
गायत्री परिवार की वरिष्ठ प्रतिनिधि एवं महिला मंडल अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती शेफाली पंड्या दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वयं श्रमदान कर नारीशक्ति का नेतृत्व किया और उपस्थित परिजनों का उत्साहवर्धन किया। दीदी ने कहा कि “युगनिर्माण के हर कार्य में माताजी की शक्तिस्वरूपा नारी का योगदान सर्वोपरि है।”
उनकी सहभागितापूर्ण शैली से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।
स्नेह और अपनत्व का स्वल्पाहार वितरण
श्रमदान के पश्चात दीदी ने स्वयं अपने हाथों से सभी परिजनों को स्नेहपूर्वक स्वल्पाहार वितरित किया। यह क्षण केवल भोजन वितरण का नहीं, बल्कि श्रम और समर्पण के प्रति पारिवारिक अपनत्व का प्रतीक बन गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को यादगार बताया।
युवा पीढ़ी का अद्भुत समर्पण
परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं परम वंदनीया माताजी के सूक्ष्म संरक्षण तथा श्रद्धेय डॉ. साहब व श्रद्धेया जीजी के पावन आशीर्वाद से प्रेरित होकर, गायत्री परिवार की युवा पीढ़ी दिन-रात तैयारियों में जुटी हुई है। युवाओं का यह समर्पण दर्शाता है कि वे युगऋषि के संकल्पों को साकार करने हेतु पूर्ण रूप से तत्पर हैं।
भव्य शताब्दी समारोह की तैयारियां जोर पर
वैरागी द्वीप में चल रही यह तैयारियां आगामी जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले भव्य शताब्दी समारोह के लिए भूमि तैयार कर रही हैं। यह आयोजन गुरुदेव के साधना शतवर्ष, अखण्ड दीप की शताब्दी और माताजी की जन्मशती का त्रिवेणी संगम होगा।
