गायत्री विद्यापीठ वार्षिकोत्सव एवं खेल दिवस का भव्य शुभारंभ
गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज द्वारा सत्र 2025–26 का वार्षिकोत्सव एवं खेल दिवस अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी उपस्थित रहे। आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं गायत्री विद्यापीठ प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आदरणीया शेफाली जीजी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आदरणीया शेफाली जीजी ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की शपथ दिलाई। इसके उपरांत गायत्री विद्यापीठ के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के मनभावन भाव, ताल-लय तथा प्रस्तुति की सहजता ने वातावरण को आनंद और उत्साह से भर दिया।
इस अवसर पर परम श्रद्धेया जीजी एवं परम श्रद्धेय डॉ. साहब ने समस्त विद्यार्थियों को स्नेहाशीस प्रदान करते हुए कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ व्यक्तित्व-विकास की महत्वपूर्ण आधारशिला हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य तथा चरित्र-विकास के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
