एक दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट
एक दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के *आदरणीय प्रति-कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने भारत सरकार की माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से सौजन्य भेंट की।*
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पण्ड्या जी ने *दिव्य अखण्ड दीपक की शताब्दी तथा परम वंदनीया माताजी की जन्म-शताब्दी वर्ष* के पावन उपलक्ष्य में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम
*“अर्थधर्म: भारतीय ज्ञान के माध्यम से अर्थशास्त्र का पुनर्परिभाषण” के लिए माननीया मंत्री जी को सादर आमंत्रण प्रदान किया।* भेंट वार्ता के दौरान कार्यक्रम की आध्यात्मिक एवं चिंतनपरक भावना पर सार्थक संवाद हुआ।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी द्वारा माननीया मंत्री जी को माँ गायत्री का चित्र, गंगाजल एवं जूट का पर्यावरण-अनुकूल बैग भेंट किया गया।
