अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 हेतु आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह जी को सादर आमंत्रण
दिल्ली प्रवास के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने भारत सरकार के माननीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री, डॉ. जितेन्द्र सिंह जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने माननीय मंत्री महोदय को अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 के लिए सादर आमंत्रित किया।
“Awaken–Arise–Act: Youth for a Divine Society” की प्रेरक थीम पर आधारित यह महोत्सव विश्वभर के युवाओं को मूल्य-आधारित नेतृत्व, वैज्ञानिक आध्यात्मिकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के मार्ग पर प्रेरित करने हेतु समर्पित है।
इस महोत्सव का आयोजन विशेष महत्व लिए हुए है, क्योंकि यह परम वंदनीया माताजी की जन्म-शताब्दी वर्ष की पावन छाया में संपन्न हो रहा है। माताजी के मार्गदर्शन—दृढ़ चरित्र, उच्च आदर्शों तथा करुणामय नेतृत्व का प्रकाश—इस महोत्सव की मूल प्रेरणा है।
इस अवसर पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी द्वारा माननीय मंत्री जी को माँ गायत्री का चित्र एवं पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया गया।
