गायत्री विद्यापीठ में वार्षिकोत्सव व खेल दिवस का भक्तिमय समापन, नन्हें बच्चों की कृष्ण-लीला ने मोहा मन
शांतिकुंज (हरिद्वार)।
गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव एवं खेल दिवस का समापन भक्तिमय वातावरण में हुआ। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में हुए इस भव्य समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “भगवान श्रीकृष्ण जीवन-लीला” पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित श्रद्धालु, अभिभावक और अतिथि भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आदरणीया शेफाली जीजी मुख्य अतिथि के रूप में तथा युगतीर्थ शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरि जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया।
नन्हे कलाकारों ने अपनी सुरभित नृत्य-नाटिकाओं, भावभंगिमाओं और मंच कौशल से दर्शकों का हृदय जीत लिया। आदरणीया शेफाली जीजी ने सभी बाल प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्नेहिल आशीर्वाद दिया। वहीं, परम श्रद्धेया जीजी एवं परम श्रद्धेय डॉ. साहब ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ भेजीं।
कार्यक्रम का संचालन कु. स्तुति पण्ड्या, कु. रिया सेनी, चि. कृष्णा पटेल, चि. अक्षित सैनी, श्री कृष्णाराव देशमुख एवं श्रीमती आशा रावत ने किया।
