आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को अखण्ड ज्योति सम्मेलन 2026 हेतु आत्मीय आमंत्रण
दिल्ली प्रवास के क्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने भारत सरकार के माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से आत्मीय भेंट की।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात के दौरान आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने माननीय मंत्री महोदय को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित “अखण्ड ज्योति सम्मेलन 2026” हेतु सादर आमंत्रित किया। यह विराट सम्मेलन परम वंदनीया माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष की पावन छाया में आयोजित हो रहा है तथा समाज-निर्माण, संस्कार-विकास और मूल्याधारित नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक पहल है।
इस अवसर पर दोनों के बीच कृषि-आधारित नवाचार, ग्रामीण विकास, युवा नेतृत्व तथा सामाजिक पुनर्निर्माण में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका पर अत्यंत सार्थक एवं प्रेरणादायी संवाद हुआ।
