शताब्दी वर्ष की तैयारियों हेतु बैरागी दीप में विशाल श्रमदान, परम श्रद्धेया जीजी शैलबाला पंड्या जी की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह
समस्त अखिल विश्व गायत्री परिवार की आराध्य परम वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीपक शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम हेतु चयनित स्थान बैरागी दीप में आज बृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन हुआ।
आज का यह श्रमदान इसलिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा कि परम श्रद्धेया जीजी शैलबाला पंड्या जी स्वयं उपस्थित होकर सभी परिजनों से मिलीं तथा उनका उत्साहवर्धन किया। परिजन, परम श्रद्धेया जी के स्नेह, सान्निध्य एवं आशीर्वाद से अत्यंत अभिभूत एवं कृतार्थ दिखाई दिए। साथ ही, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शैफाली जी की सशक्त उपस्थिति ने इस श्रमदान को और अधिक प्रेरणादायी बनाया।
इस अवसर पर शांतिकुंज के समस्त सम्माननीय कार्यकर्ता, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सभी सम्माननीय आचार्यगण एवं छात्र–छात्राएँ, तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रज्ञा परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
