“High Ranje World Record Attemt 2025” कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की गरिमामयी सहभागिता
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के भारतीय शास्त्रीय संगीत विभाग के 13 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने High Ranje World Record Attemt 2025 के भव्य कार्यक्रम में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस विशेष अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
आदरणीय प्रति-कुलपति महोदय जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय निरंतर उन्नयन के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में High Ranje World Record Attemt 2025 से पधारे सभी छात्र–छात्राओं एवं आचार्यों का आदरणीय प्रति-कुलपति जी ने हार्दिक स्वागत किया। सभी ने उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
आदरणीय प्रति-कुलपति महोदय जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास एवं सृजनशीलता का संचार हुआ।
