साहिबगंज युवा चेतना शिविर में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का मार्गदर्शन—दीपयज्ञ के माध्यम से प्रज्वलित हुई नवचेतना
भव्य विरासत, आदिवासी संस्कृति एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली पुण्य भूमि साहिबगंज में युवा चेतना शिविर में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का विशेष मार्गदर्शन
झारखंड की पुण्य भूमि साहिबगंज में आयोजित युवा चेतना शिविर में दीपयज्ञ का आयोजन हुआ । दूर सुदूर आदिवासी अंचलों से पधारे अनन्य आत्मीय परिजनों ने इस अवसर पर पारंपरिक रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी का स्वागत, अभिनंदन किया । अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से भी सभी आदिवासी भाई बहनों का विशेष सम्मान किया गया ।
आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी ने इस अवसर पर प्राणवान परिजनों को दिव्य संदेश प्रदान किया । वर्तमान की आवश्यकता के अनुरूप युवाओं को ऋषियों के तप, त्याग, तेज, गुण को अतंस में धारण कर, बलिदान की भूली कहानियों का स्मरण कराते हुए विश्व मानवता की सेवा हेतु अपने दीपक आप बन आगे आना होगा एवं ऋषियुग्म के आदर्श पथ का अनुगमन करते हुए इस विश्व वसुधा को अपने आदर्श कृतित्व से महकाना होगा ।
नींव के पत्थर मिशन के लिए प्राण प्रण से दशकों से जुटे वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई बहनों का विशेष सम्मान भी इस अवसर पर किया गया ।
आयोजन ने क्षेत्र विशेष में विचार क्रांति की अलख जगाई एवं जन जन में नूतन चेतना का संचार किया ।
