सुरम्य वनांचल प्रदेश गोड्डा में आयोजित कन्या कौशल शिविर में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का विशिष्ट मार्गदर्शन
पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरे धार्मिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं से परिपूर्ण संथाल परगना के गोड्डा जिले में आयोजित कन्या कौशल शिविर अखिल विश्व गायत्री परिवार के नारी जागरण के संकल्प के दशकों से चले आ रहे पुरुषार्थ की एक नूतन झलक रही ।
वन एवं खनिज संसाधनों से परिपूर्ण गोड्डा के ग्रामीण परिवेश में आयोजित इस आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन हुआ ।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं युक्त पुण्य भूमि पर कन्या कौशल शिविर में संबोधित करते हुए आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने भारतीय संस्कृति की आदर्श नारी शक्ति के अनेक उदाहरणों के माध्यम से उपस्थिति प्रतिभागियों को स्व में निहित शक्ति को पहचानने एवं युग धर्म निभाने की प्रेरणा प्रदान की । आने वाले युग में नारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने देव शक्तियों का आवाह्न किया कि वे युग की मांग को पहचाने एवं अग्रणी भूमिका में आगे आएं एवं जीवन को धन्य बनाएं ।
गोड्डा में आयोजित यह कन्या कौशल शिविर परिजनों की भावनाओं का पोषण करते हुए नव चेतना जागरण का महत्वपूर्ण माध्यम बना ।
