नव सृजन संकल्प समारोह में आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी की प्रेरणादायी उपस्थिति | शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा
परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माताजी के दिव्य संरक्षण में गायत्री परिवार के दिया ग्रेटर नोएडा द्वारा शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में “नव सृजन संकल्प समारोह” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जीवन के उद्देश्य, राष्ट्र निर्माण एवं मूल्याधिष्ठित व्यक्तित्व निर्माण के विषय को केंद्र में रखते हुए आयोजित यह समारोह राष्ट्र जागरण की पुकार विषय पर केंद्रित रहा।
समारोह में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी की प्रेरणादायी उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण व्यक्ति के निर्माण से होता है; जब मनुष्य अपने जीवन का उद्देश्य समझकर स्वयं को उत्कृष्टता और सेवा की दिशा में रूपांतरित करता है, तभी समाज और राष्ट्र में वास्तविक परिवर्तन आता है। व्यक्ति को यह निरंतर विचार करना चाहिए कि “मैं क्या कर रहा हूँ और उसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।” उन्होंने आग्रह किया कि दृष्टिकोण में ‘सबसे पहले राष्ट्र, फिर मैं’ की भावना स्थापित हो तथा मानवता को जीवन का अभिन्न अंग बनाया जाए। आदरणीय डॉ. पण्ड्या जी ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे त्याग, समर्पण और सेवा की भावना के साथ दूसरों के लिए जीवन जियें क्योंकि इसी से जीवन सार्थक और राष्ट्र सशक्त बनता है।
कार्यक्रम में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं ऑपरेशन “खुकरी” के प्रमुख कमांडरों में से एक मेजर जनरल राजपाल पुनिया जी ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार में होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय धर्मवीर प्रजापति जी ने भी समारोह को संबोधित किया।
सभी अतिथियों को इस अवसर पर परमपूज्य गुरुदेव का युग साहित्य प्रदान किया गया।
