देव संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पूरक एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने, तथा इसे दैनिक जीवन में अपनाकर रोग-मुक्त एवं दवाई-रहित जीवन शैली विकसित करने का संदेश दिया गया।
इस आयोजन में कुल 60 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 32 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
आदरणीय प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी के प्रवास से लौटने के उपरांत विभागाध्यक्ष महोदया एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। आदरणीय प्रति कुलपति महोदय जी ने भविष्य में भी ऐसे सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के आयोजन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
