कैरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के छात्र–फैकल्टी दल ने शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक–शैक्षणिक वातावरण का किया अनुभव
कैरियर पॉइंट विश्वविद्यालय, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के 29 छात्र एवं 7 फैकेल्टी सदस्यों का आगमन देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के दिव्य परिकर में हुआ।
शांतिकुंज में प्रवास के दौरान सभी विद्यार्थियों ने यज्ञ, ध्यान एवं दर्शन–प्रणाम करते हुए आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव प्राप्त किया।
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं फैकेल्टी सदस्यों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर यहाँ की विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को निकट से जाना और समझा। सभी ने आदरणीय प्रति कुलपति जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज के दिव्य, शांत एवं प्रेरणादायी वातावरण का विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। सभी ने यहाँ की व्यवस्थाओं, अनुशासन और आध्यात्मिक परिवेश की सराहना की तथा पुनः आने की अपनी हार्दिक अभिलाषा भी व्यक्त की।
