देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों की सौजन्य भेंट, मातृशताब्दी–2026 की तैयारियों पर प्रेरणादायी संवाद
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के दिव्य परिसर में आज हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं India News के वरिष्ठ पत्रकार श्री धर्मेन्द्र चौधरी, हरिद्वार प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं शहर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ल, तथा TV 100 हरिद्वार के प्रभारी श्री राहुल वर्मा ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी से सौजन्य भेंट की।
इस आत्मीय संवाद के दौरान परम वंदनीया माताजी की जन्म-शताब्दी तथा दिव्य अखण्ड दीपक के शताब्दी वर्ष–2026 के अवसर पर संचालित व्यापक राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
मीडिया जगत के इन अनुभवी प्रतिनिधियों ने समाज-जागरण, मूल्य-संस्कार संवर्धन और सकारात्मक पत्रकारिता में गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2026 में होने जा रहा परम वंदनीय माता जी का जन्म शताब्दी महोत्सव एवं अखंड दीपक के प्राकट्य के शताब्दी वर्ष का महाआयोजन राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का नया अध्याय सिद्ध होगा।
