आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का वाराणसी आगमन एवं परिजनों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत-अभिनन्दन
चार दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास के अगले चरण के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का पावन शुभागमन वाराणसी की पवित्र धरा पर हुआ।
आदरणीय डॉ. साहब के आगमन पर एयरपोर्ट पर उपस्थित गायत्री परिवार के परिजनों ने अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और आत्मीयता के साथ उनका स्वागत-अभिनन्दन किया। परिजनों का उमंगपूर्ण स्वागत भाव, युग निर्माण के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और गुरुचरणों के प्रति अगाध श्रद्धा का प्रतीक रहा।
आध्यात्मिकता, सेवा और सद्भावना के संदेश को सुदृढ़ करने वाला यह प्रवास उत्तर प्रदेश के परिजनों हेतु महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी सिद्ध होने वाला है। वाराणसी प्रवास का यह आरंभिक क्षण आगामी कार्यक्रमों की पवित्र भूमिका बनकर संपूर्ण वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता रहा।
