गायत्री मंदिर बभनपुर में सप्तऋषि प्राणप्रतिष्ठा एवं यज्ञशाला में आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का प्रेरणादायी उद्बोधन
चार दिवसीय प्रवास के द्वितीय दिवस पर आज प्रातः काल देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी जौनपुर जनपद के बभनपुर स्थित गायत्री मंदिर पहुँचे, जहाँ परम श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ सप्तऋषि प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी भी उपस्थित रहे।
आदरणीय डॉ. साहब ने यज्ञशाला में परिजनों को संबोधित करते हुए सप्तऋषि परंपरा के आध्यात्मिक महत्व, मानव जीवन के निर्माण में ऋषि-चेतना की भूमिका तथा युगधर्म के रूप में सेवा, सद्भाव और संवेदनशीलता के आवश्यक तत्वों पर प्रेरणादायी उद्बोधन प्रदान किया। उनका संदेश उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत स्पर्शपूर्ण एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।
उद्बोधन के पश्चात आदरणीय डॉ. साहब ने स्थानीय परिजनों एवं स्वजनों से आत्मीय भेंट-वार्ता की, उनके प्रयासों की सराहना की तथा युग निर्माण आंदोलन में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
